दोस्तों सरसों के भाव में पिछले काफी दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है ऐसे में किसानों को इंतजार है कि उन्हें सरसों का अच्छा भाव कब मिलेगा। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए आज के सरसों के ताजा भाव के बारें में बताएंगे।
सबसे पहले बात करते हैं पदमपुर की, जहां सरसों 4769 रुपये प्रति क्विंटल है। फिर घरसाना में इसका दाम थोड़ा बढ़कर 4943 रुपये हो जाता है। दौसा में यह और भी महंगी है, 4968 रुपये प्रति क्विंटल।
अब बात करें मोरेना की, तो यहां सरसों 4950 रुपये में मिल रही है। रेवाड़ी में इसकी कीमत 5151 रुपये है, जो काफी ज्यादा है। बरवाला में सरसों का भाव 4835 रुपये है।
भरतपुर में सरसों 5098 रुपये में मिल रही है और गंगानगर में यह 4932 रुपये प्रति क्विंटल है। मालपुरा में सरसों काफी महंगी है, 5351 रुपये प्रति क्विंटल। जयपुर में सरसों का दाम 5039 रुपये है।