धान के दामों में आई उतार-चढ़ाव ने किसान भाइयों की चिंताओं में इजाफा कर दिया है। जहां एक ओर सिरसा और गोहाना में धान के दामों में तेजी देखी गई है, वहीं डबरा और उचाना में मंदी के बादल छाए हैं।
सिरसा की नई अनाज मंडी में धान के दाम ₹3780 से ₹4400 के बीच रहे, जिसमें 15 रुपये की मामूली मंदी देखी गई। उधर, गोहाना और टोहाना में किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जहां धान के दामों में क्रमश: 63 और 260 रुपये की बढ़ोतरी हुई। परन्तु डबरा में किसानों का दिल टूट गया, जब धान के दाम में 350 रुपये की गिरावट आई।
सिरसा (नई अनाज मंडी) धान रेट ₹3780/4400 -15 रुपये मंदी
गोहाना धान रेट ₹3351/4539 63 रुपये तेजी
टोहाना धान रेट ₹3020/4710 260 रुपये तेजी
डबरा धान रेट ₹3180/3350 -350 रुपये मंदी
अलीगढ़ धान रेट ₹2350/2450
सिरसा धान रेट ₹2100/2210
हनुमानगढ़ धान रेट ₹2255/4545 455 रुपये तेजी
बरनी धान रेट ₹2700/3825 109 रुपये तेजी
बूंदी धान रेट ₹2700/4000
फतेहाबाद धान रेट ₹3945/4445 230 रुपये तेजी
मडलौडा धान रेट ₹3752/4451 44 रुपये तेजी
उचाना धान रेट ₹4431/4461 -4 रुपये मंदी
अलीगढ़ और सिरसा में धान के दाम स्थिर रहे, जबकि हनुमानगढ़, बरनी और फतेहाबाद में किसानों को अच्छी खबर मिली, जहां दामों में क्रमश: 455, 109 और 230 रुपये की तेजी देखने को मिली। मडलौडा में भी 44 रुपये की मामूली बढ़ोतरी ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में, किसान भाईयों को अपनी मेहनत का सही मूल्य मिले, इसके लिए सरकार और मंडी अधिकारियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। ताकि हमारे अन्नदाताओं की मेहनत और पसीने की कीमत को सही तरीके से पहचाना जा सके। आज का दौर चुनौती भरा है, पर हमारी उम्मीदें और सपने उससे भी बड़े हैं।