Kheti Gyan

  • होम
  • मंडी भाव
  • मेरा गाँव
  • फल
  • फूल
  • सब्ज़ी
  • मसाले
  • योजना
  • अन्य
  • Social Groups

फ़सलों के लिए कीटनाशक दवाइयों के व्यापारिक और रासायनिक नाम

2019-05-28T11:51:49+05:30Updated on 2019-05-28 2019-05-28T11:51:49+05:30 by bishamber 1 Comment

आज किसान भाई अपनी फ़सलों को रोग से बचाने के लिए कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. ताकि वो अपनी मेहनत के अनुसार फसल से लाभ कमा सके. किसान भाई इन कीटनाशकों को व्यापारिक नाम से ही जानते हैं. जबकि किसी एक रोग के लिए ज्यादातर कीटनाशकों के रसायानिक नाम एक ही होते हैं लेकिन अलग कंपनियों के द्वारा बनाए जाने की वजह से इनके नाम अलग अलग होते हैं. आज हम इनके व्यापारिक और रसायानिक नाम के बारें में बता रहे हैं ताकि किसानों को इससे सहायता मिल पाए.

Table of Contents

  • कीटनाशकों के व्यापारिक और रासायनिक नाम
  • मार्केट में मिलाने वाले कीटनाशकों पर लिखे ई.सी.(EC) और एस.सी.(SC) का मतलब
    • ई.सी.(EC)
    • एस.सी.(SC)
  • प्रतिबंधित कीटनाशक
kitanashak

कीटनाशक मुख्य रूप से रासायनिक और जैविक पदार्थों का मिश्रण होता है. जिसका उपयोग फसल को कीड़े और मकोड़े से होने वाले रोग से बचाने के लिए किया जाता है. कीटनाशकों के इस्तेमाल से फसल को होने वाले नुकसान के साथ साथ फसल को नष्ट होने से बचाया जा सकता है. कीटनाशकों का उपयोग आज सबसे ज्यादा होने लगा है. लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल खराब भी होता है.

कीटनाशकों के व्यापारिक और रासायनिक नाम

क्रं.स         रासायनिक नाम                 व्यापारिक नाम
1.स्पाईरोमेसीफेन 22.9 % एस सीओबेरोन
2.ऑक्सी-डेमीटोन मिथाईल 25 % ई सीमैटासिसटास्क
3.प्रापरजाईट 57 ई.सी.ओमाईट, सिम्बा
4.प्रोपेनफास + साइपरमेथ्रिन 44 ई.सी.पॉलीट्रॉन सी44, रॉकेट 44
5.फैन्जाक्वीन 10 ई.सी.मैजिस्टर, मैजिस्टिक
6.डाइक्लोरवास 76 र्इ.सी.नुवान 76 र्इ.सी., वेपन 76 र्इ.सी.
7.कार्टाप हाइड्रोक्लोराइट 4 जी.50% एस.पी.पडान, केलडान
8.हैकसीथाईजोकस 5.45%मेडन
9.मैलाथियाँन 50 ई सीसाईथियाँन, मासथियाँन, मेलाटा 50 र्इ.सी., कोरिंथियन 50 र्इ.सी.
10.मिथाइल डिमेटान 25 र्इ.सी.पैरासिस्टॉक्स 25 र्इ.सी., मेटासिस्टॉक्स 25 र्इ.सी.
11.कार्बोफ्यूरान 3 जी.फ्यूराडान 3 जी., डायफ्यूरान 3 जी.
12.डायकोफाल 13.5 र्इ.सी.डायकोफाल 13.5 र्इ.सी.
13.फोरेट 10 जी.थिमेट 10 जी., पेरीटाक्स 10 जी
14.डाइमिथोएट 30 र्इ.सी.रोगर 30 र्इ.सी., नोवा गेर 30 र्इ.सी.
15.क्लोरपायरीफास 20 र्इ.सी.डर्सवान 20 र्इ.सी., राडार, दर्सबाण, डरमैंट, धनुषबाण मास्बाण, फ़ोर्स, ट्राईसिल, नेविगेटर
16.ऑयल(डोरमैट, हॉर्टिकल्चर मिनरल आयल)आरचैक्स 796, डी-सी- ट्रोन प्लस, आवोफाइन, ऑचोर्ल 13, सर्वो, मैक आलसीजन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एच एम ओ, रिलसो-999, ऐटसो सुप्रीम आयल, पेट्रो स्टार एच.एम ओ, बालमीरोल बालस्प्रे एच एम ओ
17.थायाकलोपरिड 21.7% एस.सीएलान टो 240 एस सी
18.इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल.कान्फीडोर
19.कार्बारिल 50% घुलनशील चूर्णसेविन, धानुबिन
20.मिथाइल पैराथियान 50 र्इ.सी.2%चूर्ण मेटासिड, फालीडाल
21.फिपरोनिल 5 एस.सी. 0.3% जीरीजेन्ट
22.कोरेजन 18.5 एस.सी.रायनेक्सीपायर
23.क्लोरेन ट्रेनीलीप्रोल (0.4 ग्रेन्यूल)फरटेरा

 

मार्केट में मिलाने वाले कीटनाशकों पर लिखे ई.सी.(EC) और एस.सी.(SC) का मतलब

जब भी कोई कीटनाशक बाज़ार से खरीदतें हैं तो उस पर ई.सी.(EC) और एस.सी.(SC) लिखा होता है. लेकिन क्या कभी किसी ने इसके बारें में जानने की कोशिस की हैं. और अगर नही की तो आज हम आपको इन दोनों के बारें में बताने वाले हैं.

ई.सी.(EC)

ई.सी. कीटनाशक का पूरा नाम emulsifiable concentrate यानी परसिकरण मिश्रण है. इस तरह का कीटनाशक द्रव्य यानि की पानी में तुरंत घुलने वाले होते हैं. और ये पौधे पर जल्द असर दिखाते हैं. इस तरह के कीटनाशक को पानी में डालने पर पानी का रंग सफ़ेद हो जाता है. इसका असर पौधे पर ज्यादा दिनों तक नही बना रहता.

एस.सी.(SC)

एस.सी. कीटनाशक का पूरा नाम suspension concentrate हैं. इसका इस्तेमाल काफी सुरक्षित रहता है. क्योकि एस.सी. कीटनाशक पाउडर के रूप में होता है. जिस कारण ये पानी में आसानी से नही घुल पाता है. इसे बिना पानी में घोले सीधा पौधे पर छिडका जाता है. जिस कारण इसका प्रभाव ज्यादा दिनों तक पौधे पर बना होता है.

प्रतिबंधित कीटनाशक

किसी भी कीटनाशक को मार्किट से खरीदते टाइम किसान सेवा केंद्र से जान ले कि कही आप जो कीटनाशक खरीद रहे हैं वो प्रतिबंधित तो नही है. क्योकि कई ऐसे कीटनाशक हैं जो विदेशों में प्रतिबंधित होने के बाद भारत में नाम बदलकर धडल्ले से बेचे जा रहे हैं. जिस कारण इनके इस्तेमाल से लोगों के शरीर में काफी दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं. कैंसर के बढ़ते रोग की वजह ऐसे ही कीटनाशक हैं. ये प्रतिबंधित कीटनाशक धीमें जहर की तरह काम करते हैं. निचे सूचि में ऐसे ही कुछ प्रतिबंधित कीटनाशकों के रासायनिक और व्यापारिक नाम दिए हैं.

क्रं.स.         रासायनिक नाम                 व्यापारिक नाम
1इथाइल मर्करी क्लोराइडएगिसान, बैगलाल 6
2मेथोमिलरनेट, लैनेट, क्रिनेट
3मिथाइल पेराथियानपेरासिड 50, थानुमार, मेटासिड, फामिडाल चूर्ण, धानुडाल, क्लोरिसिड
4फोरेट 10% दानेदारघन 10जी, अनुमेट फोरिल, बुकेर जी, पेराटोक्स, बेज इन्मेट, वीरफोर
5मोनो क्रोटोफॉसविलकॉस, मोनोसिड, गार्जियन, मोनोधन, बलवान मनोहर, लुफोस

 

Filed Under: अन्य

Comments

  1. Radheshyam jorwal says

    July 3, 2020 at 11:34 pm

    nibu ke ped me chitiyo ka lagna

    Reply
  2. Lakhandangi says

    July 31, 2020 at 9:44 am

    Bhai soyabin me ful aagiye usme bokna bahut ho raha he Kya dava dale

    Reply
  3. Dileep Kumar says

    November 4, 2020 at 5:12 am

    saraso ki dava

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • भेड़ पालन कैसे शुरू करें 
  • प्रमुख तिलहनी फसलों में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम
  • बरसीम की खेती कैसे करें
  • बायोगैस क्या हैं? पशुओं के अपशिष्ट से बायोगैस बनाने की पूरी जानकारी
  • सूअर पालन कैसे शुरू करें? Pig Farming Information

Categories

  • All
  • अनाज
  • अन्य
  • उन्नत किस्में
  • उर्वरक
  • औषधि
  • जैविक खेती
  • पौधे
  • फल
  • फूल
  • मसाले
  • मेरा गाँव
  • योजना
  • रोग एवं रोकथाम
  • सब्ज़ी
  • स्माल बिज़नेस

Follow Us

facebookyoutube

About

खेती ज्ञान(www.khetigyan.in) के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के बारें में सम्पूर्ण जानकारियां देना है. अगर आप खेती संबंधित कोई भी जानकारी देना या लेना चाहते है. तो आप इस ईमेल पर सम्पर्क कर सकते है.

Email – khetigyan4777[@]gmail.com

Important Links

  • About Us – हमारे बारे में!
  • Contact Us (सम्पर्क करें)
  • Disclaimer (अस्वीकरण)
  • Privacy Policy

Follow Us

facebookyoutube

All Rights Reserved © 2017-2022. Powered by Wordpress.