गर्मी के मौसम में खिलने वाले फूल

गर्मियों के मौसम में हरियाली और रंग बिरंगे फूलों का मनमोहक दृश्य हर कोई देखना चाहता है. लेकिन इस दौरान ना ही इतने पौधे हरे भरे रहते और ना ही इस मौसम में ज्यादा फूल खिले हुए दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ फूल ऐसे हैं जो गर्मियों में खिलते हैं. जिन्हें आप अपने घर, बगीचे या आंगन में लगा सकते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिनकी गर्मियों के मौसम में खेती की जाती है.

गर्मी के मौसम के फूल

आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारें में बताने वाले है जिन पर फूल गर्मियों के मौसम में खिलते हैं.

अमरेन्थस

अमरेन्थस का पौधा लगभग दो से तीन फिट की ऊंचाई का होता है. इसके पौधे पर पत्तियां रंग बिरंगी आती है. जिसकी वजह से यह काफी अच्छा दिखाई देता है. इसके पौधे पर खिलने वाले फूल लाल, सफ़ेद और गुलाबी रंग के होते हैं. इस पौधे को आप अपने बगीचे, आँगन या गमले में लगाकर कहीं भी रख सकते हैं.

गैलार्डिया

गैलार्डिया अमेरिका में पाया जाने वाला फूल है. जिसका सम्बन्ध सूरजमुखी के फूलों की प्रजाति से है. इसके फूल सूरजमुखी की तरह दिखाई देते हैं. जिनका रंग लाल, पीला दिखाई देता है. इसके पौधों को आप अपने घर, बगीचे या और भी जगहों पर लगा सकते हैं. लेकिन कुछ राज्यों के किसान भाई इसकी खेती कर लाभ कमाते हैं. इसे किसी की मौसम में उगा सकते हैं. इसके पौधे गर्मी को सहन कर लेते हैं.

गोम्फ्रेना

गोम्फ्रेना के फूलों को बटन फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है. इसके पौधे दो से तीन फिट लम्बाई के पाए जाते हैं. जिन्हें किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. इसके फूल गोल दिखाई देते हैं. जिनका रंग गुलाबी, सफ़ेद और बैंगनी दिखाई देता है. इसे लोग अक्सर अपने घर और गार्डन में लगाते हैं.

पोर्टुलाका

इस किस्म के पौधे जमीन की सतह पर घास की तरह फैलते हैं. इसके पौधे को बीज और कटिंग दोनों माध्यम से लगा सकते हैं. इसके पौधों पर लगभग सभी तरह के रंगों के फूल खिलते हैं. जिनका आकार छोटा बड़ा और सामान्य होता है. इसके पौधे को किसी भी समय उगा सकते हैं. इसके पौधे को कमरे में सजावट के रूप में भी लगा सकते हैं.

सिलोसिया

इस किस्म के पौधे बीज के रूप में उगाये जाते हैं. इसके पौधों की लम्बाई दो फिट के आसपास पाई जाती है. इसके पौधों पर लाल, गुलाबी, पीले और नारंगी रंग के फूल खिलते हैं. इसके पौधे एक झुंड के रूप में दिखाई देते हैं.

गेंदा

गेंदा का फुल

गेंदा के फूलों को सालभर में किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. इसके फूल कई तरह के आकर और रंगों के होते हैं. इसके पौधे दो से तीन फिट की ऊंचाई तक के हो सकते हैं. इसके फूल गर्मियों के मौसम में एक अलग ही ताज़गी का अहसास करते हैं. इसके फूलों की खुशबू से आसपास का वातावरण महकता रहता है. इसके फूलों को घर में कहीं भी लगा सकते हैं. इसके अलावा इसके फूलों की खेती भी की जाती है. जिससे किसान भाइयों को आर्थिक मदद मिलती है.

कनेर

कनेर के फूलों को ओलियंडर के नाम से भी जानते हैं. इसकी जड़ें और बीज दोनों जहरीले होते हैं. इसके पौधे 10 फिट की लम्बाई तक के पाए जाते हैं. इसके पौधों पर फूल हमेशा गर्मियों के मौसम में ही खिलते हैं. जिनका रंग सफेद, लाल, गुलाबी और पीला होता है. इसके पौधे और फूलों का इस्तेमाल औषधियों को बनाने में भी किया जाता है. गर्मियों के मौसम में इसके पौधे को लगाना अच्छा होता है. इसके पौधे को किसी भी प्रकार की देखभाल की जरूरत नही होती है.

ग्लेडियोलस

ग्लेडियोलस पूरे विश्व का सबसे प्रमुख कट फ्लावर हैं. इसके पौधों पर फूल पौधे की डाली में आते हैं, जो धीरे धीरे खिलते हैं. इसकी डाली पर खिलने वाले फूलों का आकार सितारों की तरह दिखाई देता है. जिस कारण लोग इसे घरों की सजावट और बगीचों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए लगाते हैं. इसके पौधों पर खिलने वाले फूलों का रंग लाल, नीला, गुलाबी, हरा और पीला दिखाई देता है. इसके अलावा भरत में कुछ जगहों पर इसकी खेती भी की जाती है. जिससे किसान भाइयों की अच्छी कमाई हो जाती है.

डहेलिया

डहेलिया की विश्व भर में लगभग 50 हज़ार से ज्यादा प्रजातियाँ मौजूद है. इसका पौधा सूरजमुखी के कुल का माना जाता है. जिसके पौधे पर नील रंग को छोड़कर बाकी लगभग सभी रंगों के फूल दिखाई देते है. इसके फूलों का आकार कई तरह का होता है. इसके पौधे की लम्बाई ढाई से तीन मीटर तक पाई जाती है. जिसे घरों की सजावट और बगीचों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए गर्मियों के मौसम में भी लगा सकते हैं.

सदाफूली

सदाफूली के पौधों को पूरे साल किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में इसकी लगातार उचित समय पर सिंचाई करते रहने से फूल अधिक मात्रा में खिलते हैं. इसके पौधे एक से दो फिट की लम्बाई के होते हैं. जिन पर विभिन्न प्रकार के रंगों के फूल पूरे वर्ष भर खिलते है. इसके पौधे की आठ प्रजातियाँ पाई जाती है. जिन्हें घर, बगीचे या गमलों में लगाकर कहीं पर भी रख सकते हैं. इसके पौधों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों में किया जाता है. इसकी पत्तियों में विनिकरस्टीन क्षारीय पदार्थ पाया जाता है, जो रक्त कैंसर में सबसे ज्यादा असरदार होता है.

पोटिंटेला

पोटिंटेला एक बहुत ही सामान्य सा पौधा है. जिस पर पीले और लाल रंग के फूल आते हैं. इसके फूलों को तेज़ धूप से बचाकर रखा जाता है. इसके पौधे पर फूल गर्मियों के मौसम में अधिक आते है. इसके पौधों को बगीचों में या घर की सजावट के लिए लगा सकते हैं.

सूरजमुखी

सूरजमुखी का पौधा तीन मीटर की लम्बाई तक का पाया जाता है. इसके पौधे की पत्तियां बड़े आकर की होती है. इसके फूलों का रंग पीला दिखाई देता है. इसके पौधे को सूर्य की धूप की आवश्यकता होती है. इसका फूल सूर्य की दिशा में ही झुका रहता है. इसके पौधों को बगीचों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए गर्मियों के मौसम में लगा सकते हैं. लेकिन वर्तमान में इसके फूलों की खेती बड़े पैमाने पर इसके बीजों में पाए जाने वाले तेल के लिए की जा रही है. इसके बीजों से तेल निकाला जाता है. जिसका इस्तेमाल खाने और औषधियों में कई तरह से किया जाता है. इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती. ये बड़ी ही आसानी से उगने वाला पौधा है.

गुड़हल

गुड़हल का फूल

गुड़हल एक बहुउपयोगी पौधा है. इसके पौधे का इस्तेमाल चाय बनाने से लेकर कागज और औषधियों को बनाने में किया जाता है. इसके अलावा माना जाता है कि इसके फूलों और पत्तियों को पीसकर बालों में लगाने से बाल झड़ने से रुक जाते हैं. इसके फूल बड़े आकर के होते हैं. जिनमें पांच से ज्यादा पंखुडियां पाई जाती है. इसके फूल गुलाबी, लाल, पीला और बैंगनी रंग के होते हैं. जिनका मध्य भाग अलग रंग का पाया जाता है. इसके पौधे की लगभग 200 से ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है. इसके पौधे को किसी भी मौसम में लगा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में इसके पौधों को घर या बगीचों में लगाने से दोनों की सुन्दरता बढ़ जाती है.

 

 

 

4 thoughts on “गर्मी के मौसम में खिलने वाले फूल”

Leave a Comment