स्टैंड अप इंडिया भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी लोन योजना है, जिसके माध्यम से सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, जनजातियों और महिला वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीन गारंटी के लोन देती है. सरकार द्वारा इस योजना को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को समाप्त कर सभी वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, जनजातियों और महिला वर्ग के लोगों को निर्माण कार्य के लिए 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन देती है. साथ ही शुरुआत में कारोबार में टैक्स सम्बन्धित छूट भी प्रदान करती है.
Table of Contents
इस योजना के माध्यम से सरकार निम्न वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर विकास में उनकी भागीदारी को बढ़ाना चाहती है. और साथ ही इसमें महिलाओं की भागीदारी को भी सुनिश्चित करना चाहती है. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 5 अप्रैल 2016 को की गई थी. इस योजना को वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा लाया गया था.
स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की प्रमुख बातें.
- इस योजना के माध्यम से सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, जनजातियों और महिला वर्ग के लोगों को 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का लोन प्रदान करती है. जिसमें कुल खर्च का 75 प्रतिशत लोन सरकार की तरफ से दिया जाता है, जबकि बाकी का 25 प्रतिशत धन राशि खुद कारोबार करने वाले लोगों को लगानी पड़ती है.
- इस योजना के माध्यम से कार्य को करने के लिए पूंजी के आहरण (बैंक से पैसे निकलवाना) के लिए डेबिट कार्ड (रुपे) की सुविधा प्रदान की जाती है.
- योजना को पारदर्शी बनाने के लिए इसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है. जिसके लिए एक अलग से वेब पोर्टल बनाया गया है. जिस पर जाकर आप इसके बारें में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- इस योजना के तहत ऋण लेने वाले व्यक्ति का उद्यमों में नियंत्रण या शेयरहोल्डिंग कम से कम 51 प्रतिशत होना चाहिए.
- इस योजना के माध्यम से लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है.
- इस योजना के तहत लोन लेने के लिए बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने होते. बल्कि एक छोटा सा फार्म भरने के बाद लाइसेंस की प्रक्रिया जल्द अपने आप ही पूर्ण हो जाती है.
- इस योजना में ऋण का भुगतान सात साल में करना होता है. साथ ही शुरुआत के तीन साल इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है.
- इस योजना में 10 लाख से कम की राशि पर लोन नही मिलता. इस राशि को आप चाहे तो अलग अलग टर्म में इस्तेमाल कर सकते है.
योजना में मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर
इस योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन पर सरकार की तरफ से ब्याज दर पर किसी तरह की कोई जानकारी नही दी गई है. लेकिन सभी बैंकों को सरकार की तरफ से गाइडेंस जारी की गई है, जिसमें सरकार द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं कि आवेदन कर्ता से कम से कम ब्याज दर वसूली जाये. इस कारण इस योजना में निर्धारित ऋण की राशि उस श्रेणी में बैंकों द्वारा लागू की गई सबसे कम ब्याज दर लगाईं जाती है. जो आधार दर + 3%+ आशय प्रीमियम से अधिक नहीं होगी. इस सम्पूर्ण राशि के भुगतान के लिए आवेदन कर्ता को सात साल का टाइम दिया जाता है.
योजना के पात्र लोग
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या महिला होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत लाभ सिर्फ उन्ही लोगों को मिल सकता है, जो कारोबार नए सिरे से शुरू करना चाहते हैं. किसी पुराने प्रोजेक्ट के लिए इस योजना में लोन प्रदान नही किया जाता.
- इस योजना में ऋण तभी मिलता हैं जब आपका कारोबार मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस या व्यापार के क्षेत्र आता हो.
- अगर आवेदन कर्ता किसी कंपनी में भागीदार के रूप में रहकर लोन लेना चाहता तो उसकी कम्पनी में भागेदारी 51 प्रतिशत या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदन कर्ता का बैंक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. वो किसी बैंक में या किसी संस्था में डिफ़ॉल्टर नही होना चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
किसी भी तरह का लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है. जिनके माध्यम से लोन की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है.
- कोई भी पहचान का दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट
- मूल निवास का प्रमाण
- उद्योग शुरू करने वाली जगह के पते का प्रमाण
- आवेदन कर्ता का पैन कार्ड
- आवेदन कर्ता महिला ना होकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति हो तो उसकी जाती का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- बैंक खाते की जानकारी
- आयकर रिटर्न की जानकारी
- अगर व्यवसाय के लिए जमीन रेंट (किराये) पर ली गई हो तो उसका रेंट एग्रीमेंट
- परियोजना के लिए तैयार की गई रिपोर्ट
ऋण लेने के लिए आवेदन कैसे करें
इस योजना में ऋण लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को समझना काफी आसान है. जिसे आप सरकार द्वारा बताये गए इस डायग्राम से समझ सकते हैं. या इसकी पूरी जानकारी पढ़कर जान सकते हैं. जिससे संबंधित बिंदु दिए हुए है. और साथ में उनके अप्लाई करने के लींक भी दिए हुए हैं. इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जाता हैं.
- इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए पहले आपको स्टैंड अप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. स्टैंड अप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें.
- वेबसाइ पर जाने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके लिए रजिस्टर न्यू यूज़र के बटन पर किल्क करना होता है.
- जैसे ही आप न्यू यूजर बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलता हैं. जिसमें आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती हैं. जिन्हें अच्छी तरह समझने के बाद भरकर रजिस्टर बटन पर किल्क कर रजिस्टर करना होता है.
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट पोर्टल पर बन जाता है.
- उसके बाद आप अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं. और फिर अपने अकाउंट के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों को दिखाकर इसकी जानकारी लें. उसके बाद बैंक में इसका आवेदन फॉर्म भरकर इस योजना में लोन प्राप्त कर सकते हैं.
लोन प्राप्त होने में लगने वाला समय
इस योजना में लोन की प्राप्ति पात्रता को देखकर बहुत जल्दी कर दी जाती हैं. लोन के लिए अप्लाई करने के दौरान अगर आपने अपने सभी दस्तावेज़ जमा करा दिये गए हों और अपने प्रोजेक्ट की फ़ाइल अच्छे से तैयार कर रखी हो तो आपको इस योजना में लोन एक से डेढ़ महीने में मिल जाता हैं. लेकिन अगर आप पात्रता के सभी गुणों को पूरा नही करते हैं तो आपको लोन नही मिलेगा. इसके अलावा किसी दस्तावेज़ की कमी होने पर लोन मिलने में देरी हो सकती है. या आवेदन रद्द हो सकता हैं. इसके लिए आवेदन के वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.