किसान उन्हें कहा जाता है जो खेती का काम करते हैं. किसान कृषक और खेतिहर के नाम से भी जाना जाता है. भारत में लगभग 70 प्रतिशत आबादी किसानों की है. किसान खुद की जमीन का मालिक हो सकता है. और एक मजदूर के रूप में भी दूसरों के पास काम कर सकता है. एक किसान ही होता है जो बाकी लोगों के लिए खाने की चीजें उगाता है. भारत देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का बहुत बड़ा योगदान हैं. बात करें इनके प्रकारों के बारें में तो किसान तीन प्रकार के होते हैं. जिन्हें उनके पास मौजूद खेती योग्य जमीन के आधार पर बांटा गया है.
जिन्हें उनके पास मौजूद खेती योग्य जमीन के आधार पर बांटा गया है.
- सीमांत किसान
- लघु किसान
- वृहद किसान
सीमांत किसान
सरकार द्वारा निर्धारित आंकड़ों के मुताबिक़ सीमांत किसान वो किसान भाई होते हैं जिनके पास एक हेक्टेयर से भी कम जमीन होती है. एक हेक्टेयर में लगभग ढाई एकड़ जमीन आती है. सीमांत किसानों को समय समय पर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्राप्त होती रहती है.
लघु किसान
सरकारी आकड़ों के अनुसार लघु किसानों के पास खेती योग्य जमीन एक हेक्टेयर से ज्यादा और और दो हेक्टेयर से कम पाई जाती है. लघु किसानों के पास पांच एकड़ तक जमीन पाई जाती है. लघु किसानों को भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है.
वृहद किसान
वृहद किसान उन किसानों को कहा जाता है जिनके पास खेती योग्य जमीन दो हेक्टेयर से ज्यादा पाई जाती है. ऐसे किसानों को सामान्य भाषा में बड़े जमीदार भी बोलते हैं. ऐसे किसानों को केंद और राज्य सरकार द्वारा काफी कम लाभ प्राप्त होता है.
वर्तमान में भारत के किसानों की स्थिति के बारें में बात करें तो लगभग 80 प्रतिशत ऐसे किसान है. जिन्हें लघु और सीमांत किसानों की श्रेणी में रखा गया है. इनमें भी सीमांत किसानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जो सरकार के लिए चिंता का विषय है.
सर जमीदार किसान मजदूर समूह का शोषण करते है
mai papita ka bag lgane jaa rha hu abhi beej boya hai aage kaam krna hai Pls aap guide kre 6375968504
fuffdfg
dhaan kheti kaise karna
9792710402
gave me kuch be new jankari kishno ke pass ni aate he government yojna
Ram Ram ji
HSC
sohel
9340385739
7089364766
sabhi Kisan bhaiyon ko namaskar
hii
garm panchayat ke bare me jankari
tra
250
hii
sabji kheti kaise kare sabji kon si ugaaye
9193565676
9193565676
kirsan