केंद्र में रही सभी सरकारों ने देश के किसानों के लिए काफी योजनाओं की शुरुआत की. किसी भी सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना रहा है. लेकिन ये बात भी सत्य है कि कोई भी सरकार इसमें कामयाब नही हो पाई है. पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान कई सियासी पार्टियों ने किसानों पर अपना ध्यान केंद्रित किया. प्रधानमंत्री मोदी भी अपने पहले कार्यकाल से ही किसानों की आया दोगुनी करने में लगे हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को देखते हुए लग रहा है की वो किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसी कारण वो लगातार किसान भाइयों के लिए नई नई योजना लाते रहते हैं. हाल में आई किसान सम्मान निधि योजना के बाद अब प्रधानमंत्री किसान भाइयों के लिए एक और योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना बताया जा रहा है. जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसी साल में शुरू करने जा रहे है.
Table of Contents
प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना
प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना क्या है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना की जानकारी 2018 में दी गई थी. लेकिन अभी तक इस योजना का आरंभ नही हो पाया है. “ प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना केंद्र सरकार की योजना है. जिसके माध्यम से सरकार देश के लगभग 26 लाख किसान भाइयों का क़र्ज़ माफ़ कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहती है.”
प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के माध्यम से सरकार खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाने वाली है. ताकि कर्ज़ के बोझ से दबे किसी भी किसान भाई को आत्महत्या ना करनी पड़े. इस योजना के माध्यम से सरकार सीधा लाभ किसान भाइयों को देना चाहती है. जिससे किसानों की आय को दोगुना करने का सरकार का एजेंडा पूर्ण हो जाए.
कौन कौन किसान भाई होंगे पात्र
इस योजना के माध्यम से सरकार देश के लगभग 26 लाख किसानों को फायदा देने के बारें में सोच रही है. जिसमे सरकार पर लगभग चार लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. इस योजना के माध्यम से सरकार उन सभी 26 लाख किसानों के क़र्ज़ माफ़ करेगी. जो पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं. वैसे आपको बता दें कि सरकार द्वारा अभी तक इस योजना की पात्रता को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी गई है. लेकिन जैसे ही इसके बारें में कोई जानकारी सामने आती है तो हम आपको उसके बारें में अपडेट कर देंगे.
आवश्यक दस्तावेज़
प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना अभी अपने शुरूआती चरण में हैं. इस कारण अभी तक इसके आवेदन के बारें में किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नही आई है. लेकिन कुछ दस्तावेज़ हैं जो इसके लिए जरूरी हो सकते हैं. जिनमें किसान क्रेडिट कार्ड एक मुख्य दस्तावेज़ होगा. इसके अलावा कोई भी पहचान का दस्तावेज़ और पासपोर्ट साइज़ के फोटो जरूरी हो सकते है.
प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना का लाभ सिर्फ पूरी तरह से खेती पर आश्रित किसान भाई ही ले सकेंगे.
- इस योजना के माध्यम से खेती के लिए लिया गया कर्ज़ ही पूरी तरह से माफ़ किया जाएगा.
- इस योजना में वाणिज्यिक, सहकारी या राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक से लिया गया कर्ज़ माफ़ किया जाएगा.
- इस योजना का लाभ देश के 26 लाख किसान भाई उठा पायेंगे.
- इस योजना के माध्यम से सरकार खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ने वाली है. जिसका फायदा सभी किसान भाइयों को मिलेगा.
योजना के लागू होने में देरी की वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की जानकारी पिछले साल दिसम्बर माह में दी थी. जिसके बाद से अभी तक इसको लागू नही किया गया है. जिसके पीछे इस योजना से जुड़े कुछ नुक्सान है. किसी भी योजना के शुरू करने के फायदे और नुक्सान दोनों ही देखने को मिलते हैं. इस योजना के नुक्सान भी काफी अहम है. जिन पर भारत के बड़े बैंकों ने अपनी आपत्ति रखी है.
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक़ इस योजना के कारण ऋण दाता और ऋण लेने वालों के बीच भारी असंतुलन की स्थिति पैदा हो जायेगी. जिससे आने वाले समय में कई बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. जबकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने तो इस योजना को पूरी तरह से नकार दिया. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ इस योजना से एनपीए का अनुपात बढ़ जाएगा. और हर चुनाव के बाद किसान भाई क़र्ज़ माफ़ी की आशा करते हुए बैंकों का क़र्ज़ नही चुकाएंगे.
jytura
behoove
ram ram