ये गेहूं काटने की मशीन फसल काटने के साथ फसल का बंडल भी बना देगी! जानिए कीमत!

आज गेहूँ और धान जैसी फसलों की कटाई काफी महँगी हो चुकी है. इसके अलावा टाइम पर मजदूर ना मिल पाने की वजह से पैदावार को काफी नुक्सान पहुँचता है. जिस कारण किसान भाइयों को उनकी फसल से काफी कम लाभ मिल पाता है. फसल से मिल रहे कम लाभ की वजह से आज किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो रही है.

फसल की कटाई के टाइम आने वाली सभी परेशानियों को देखते हुए कई कंपनियों ने अलग अलग तरह की कई मशीनों का निर्माण किया है. लेकिन इनमें से ज्यादातर मशीनें खेती के लिए कामयाब नही हो पाई. क्योंकि ये कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें गेहूँ और धान फसल को नीचे से नही काट पाती थी. जिससे बड़ी मात्रा में भूसा खराब हो जाता था. इस कारण किसानों को पशुओं के लिए चारे की समस्या होने लगी थी. लेकिन कुछ मशीनें ऐसे भी थी जो ज्यादा कीमत होने की वजह से कामयाब नही हो पाई. इन मशीनों की कीमत इतनी ज्यादा थी कि छोटा किसान तो इन्हें खरीद पाने में ही असमर्थ दिखाई देता था.

जिन मशीनों की कीमत ज्यादा नही होती थी वो मशीनें फसल को ज्यादा नुकसान पहुँचाती थी. जिस कारण किसान भाइयों ने इनका इस्तेमाल करना सही नही समझा. लेकिन अब BCS कम्पनी ने एक ऐसे मशीन बनाई है. जो किसान भाइयों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही हैं. आज इस मशीन ने किसान भाइयों की कई समस्याओं को दूर कर दिया है. किसान भाई इस मशीन को बड़े चाव से खरीद रहे हैं.

four wheeler reaper binder machine

BCS द्वारा तैयार की गई इस हारवेस्टर मशीन का डिज़ायन ऐसे किया गया है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में किसी दूसरे साधन की आवश्यकता नही होती. इस मशीन में एक इंजन दिया गया है जो मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सहायक है.

इस मशीन को रीपर बाइंडर मशीन बोला जाता है. इनके तीन मॉडल बाज़ार में मौजूद हैं. जिन्हें किसान भाई आसानी से खरीद सकते हैं. ये तीनों मॉडल मशीन में लगे पहियों के आधार पर है. जिन्हें फॉर व्हीलर, थ्री व्हीलर और टेक्नोवाल के नाम से जाना जाता है. तीनों की कीमत और क्षमता अलग अलग है. ज्यादातर किसान भाई इसके थ्री और फॉर व्हीलर को ही खरीदना पसंद करते हैं.

इस मशीन का डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे फसल की कटाई करते टाइम फसल को ज्यादा नुक्सान ना हो. इसके लिए इसमें एक सीट दी गई है. जिसके नीचे कुछ दूरी पर पहिये लगे होते हैं. जिनके बीच काफी दुरी होती हैं. इस बीच वाली जगह में मशीन बंधी हुई पुलियों को गिराती हैं. इन बंधी हुई पुलियों का वजन 4 से 5 किलो के हिसाब से होता है. जिसे बाद में आसानी से उठाकर एकत्रित किया जा सकता है.

मशीन के लाभ

इस मशीन के अंदर 5 गियर होते हैं जो मशीन को कंट्रोल करने के काम आते हैं. इस मशीन की ख़ासियत ये है कि ये फसल की कटाई करने के साथ साथ उसकी पूलियां भी बाँध देती हैं. जिससे किसानों को अपनी फसल एकत्रित करने में समस्या नही होती. और किसानों की पैदावार भी ख़राब नही हो पाती है. इसके अलावा पूलियों के बांधे जाने की वजह से पशुओं के लिए भूसे की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

three wheeler reaper binder machine

यह मशीन एक लीटर डीजल से एक घंटे तक चल सकती है. और एक घंटे में इस मशीन से एक एकड़ फसल की कटाई की जा सकती है. जिससे किसान भाइयों का मजदूरी पर होने वाला ज्यादा खर्च भी कम हो जाता है. जहाँ एक एकड़ की मजदूरी से कटाई में 10 हज़ार तक का खर्च करना पड़ता है. वहीँ इस मशीन के इस्तेमाल से एक से 2 हज़ार तक का खर्चा किसान भाइयों को आता है.

इस मशीन का इस्तेमाल गेहूँ और चावल के अलावा और भी कई तरह की फसलों को काटने में किया जाता है. जिनमें सोयाबीन, धनिया, दलहन की फसल ( मूंग, चना, मसूर, तिल्ली, अलसी) और सरसों जैसी कई फसलें शामिल हैं. इस मशीन से किसान भाई दूसरे छोटे किसानों की फसल की कटाई कर और भी कमाई कर सकते हैं.

मशीन के नुकसान

इस मशीन के इस्तेमाल का सबसे ज्यादा नुक्सान पर्यावरण को पहुँच रहा है. यह मशीन फसल को 5 सेंटीमीटर उपर से काटती है. जिससे बाद में बचे हुए भाग को किसान अपने खेतों में ही जला देते हैं. जिससे पर्यावरण में धुआँ फैल जाता है. और आसपास के इलाकों का पर्यावरण प्रदूषित होने लगता है. जिससे कई तरह की बीमारियाँ हो जाती है.

ख़राब फसल के खेत में जलाने से मिट्टी के अंदर पाए जाने वाले जैविक गुण और फसल के लिए उपयोगी जैविक जीवों की मृत्यु हो जाती है. जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता में लगातार कमी आने लगती है. और धीरे धीरे पूरी जमीन बंजर भूमि बन जाती है. जिसे मिट्टी प्रदूषण के नाम से भी जाना जाता है.

मशीन की कीमत

four wheeler reaper binder machine

पहले हमने बताया कि ये मशीन तीन तरह के मॉडल में आ रही है. और तीनों मॉडल की कीमत भी अलग अलग है. फॉर व्हीलर मशीन की बाज़ार में कीमत 5 लाख तक होती है. जबकि थ्री व्हीलर की बाज़ार में कीमत 3.5 के आसपास है. और हाथ से चलाई जाने वाली टेक्नोवाल की बाज़ार में कीमत 2.5 लाख के आसपास हैं. जिन पर अलग अलग राज्यों की सरकारों द्वारा अलग अलग सब्सिडी दी जाती है. जिससे इनकी कीमत काफी कम हो जाती है.

अगर कोई किसान भाई इस मशीन को खरीदना चाहे तो आज मार्केट में BCS कम्पनी के कई डीलर मौजूद हैं. जिनसे वो इनकी कीमत और इन पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी हासिल कर खरीद सकते हैं. जबकि इस कंपनी का हेड ऑफ़िस लुधियाना (पंजाब) में हैं.

52 thoughts on “ये गेहूं काटने की मशीन फसल काटने के साथ फसल का बंडल भी बना देगी! जानिए कीमत!”

  1. मुझे गेहूं काटने की मशीन की आवश्यकता है राजस्थान में कहां-कहां डीलर है कृपया मुझे बताएं मेरे मोबाइल नंबर 9950 205021 इस नंबर पर संपर्क करें

    Reply
    • Mujhe gehun dhaan dhaniya chana kaatne wala machine chahie main Jharkhand se hun Sahibganj jila iski kimat kya hogi aap hamen bataen Naam RajuKumar mahto

      Reply
  2. मुझे मसीन चाहिये सोयाबीन .चना गेहु काटनेका कोहि डिलर हो तो मुझे कॉल किजेये 9359014306…..
    7218824215
    महाराष्ट्र राज्य हे हू
    4.व्हिल वाली मसीन चाहिये

    Reply
  3. मुझे गेहूं धान काटने वाला मशीन चाहिए मै बिहार से हू मुझे मशीन की कीमत बताए और सब्सिडी कितना मिलेगा मुझे एक मशीन चाहीए मोबाईल नांबर 7301554029 पर messaging kre

    Reply
      • मुझे भी है मशीन पुला काटने और बंडल बनाने वाली चाहिए एक और इसकी कीमत क्या है और इसके डीलर कहां पर है एमपी में मैं नलखेड़ा जिला आगर मालवा का निवासी हूं no. 9179934933

        Reply
  4. मुझे भी गेहूं काटने की मसीन चाहिए

    मैं बिहार से हूं

    Reply
  5. मुझे एक मसीन लेनी हैं यूपी बाराबंकी में इस नंबर पर संपर्क करे 9984788283

    Reply
  6. हरियाणा(सिरसा) गेहूं कटाई की मशीन चाहिए 7404050869 पर मुझे बताना जी ।

    Reply
  7. गेहूं काटने, बांधने वाली 3 व्हील मशीन चाहिए।
    मुझसे संपर्क करे 8817136230

    Reply
  8. सागर में मशीन चाहिए कटाई के लिए गेहूं की कटाई के लिए

    Reply
  9. मुझे गेहूं धान काटने वाला मशीन चाहिए मै उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हू मुझे मशीन की कीमत बताये मशीन चाहीए मोबाईल नांबर 8802377927
    जवाब जरूर दे ।

    Reply

Leave a Comment