आज गेहूँ और धान जैसी फसलों की कटाई काफी महँगी हो चुकी है. इसके अलावा टाइम पर मजदूर ना मिल पाने की वजह से पैदावार को काफी नुक्सान पहुँचता है. जिस कारण किसान भाइयों को उनकी फसल से काफी कम लाभ मिल पाता है. फसल से मिल रहे कम लाभ की वजह से आज किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो रही है.
फसल की कटाई के टाइम आने वाली सभी परेशानियों को देखते हुए कई कंपनियों ने अलग अलग तरह की कई मशीनों का निर्माण किया है. लेकिन इनमें से ज्यादातर मशीनें खेती के लिए कामयाब नही हो पाई. क्योंकि ये कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें गेहूँ और धान फसल को नीचे से नही काट पाती थी. जिससे बड़ी मात्रा में भूसा खराब हो जाता था. इस कारण किसानों को पशुओं के लिए चारे की समस्या होने लगी थी. लेकिन कुछ मशीनें ऐसे भी थी जो ज्यादा कीमत होने की वजह से कामयाब नही हो पाई. इन मशीनों की कीमत इतनी ज्यादा थी कि छोटा किसान तो इन्हें खरीद पाने में ही असमर्थ दिखाई देता था.
जिन मशीनों की कीमत ज्यादा नही होती थी वो मशीनें फसल को ज्यादा नुकसान पहुँचाती थी. जिस कारण किसान भाइयों ने इनका इस्तेमाल करना सही नही समझा. लेकिन अब BCS कम्पनी ने एक ऐसे मशीन बनाई है. जो किसान भाइयों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही हैं. आज इस मशीन ने किसान भाइयों की कई समस्याओं को दूर कर दिया है. किसान भाई इस मशीन को बड़े चाव से खरीद रहे हैं.
BCS द्वारा तैयार की गई इस हारवेस्टर मशीन का डिज़ायन ऐसे किया गया है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में किसी दूसरे साधन की आवश्यकता नही होती. इस मशीन में एक इंजन दिया गया है जो मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सहायक है.
इस मशीन को रीपर बाइंडर मशीन बोला जाता है. इनके तीन मॉडल बाज़ार में मौजूद हैं. जिन्हें किसान भाई आसानी से खरीद सकते हैं. ये तीनों मॉडल मशीन में लगे पहियों के आधार पर है. जिन्हें फॉर व्हीलर, थ्री व्हीलर और टेक्नोवाल के नाम से जाना जाता है. तीनों की कीमत और क्षमता अलग अलग है. ज्यादातर किसान भाई इसके थ्री और फॉर व्हीलर को ही खरीदना पसंद करते हैं.
इस मशीन का डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे फसल की कटाई करते टाइम फसल को ज्यादा नुक्सान ना हो. इसके लिए इसमें एक सीट दी गई है. जिसके नीचे कुछ दूरी पर पहिये लगे होते हैं. जिनके बीच काफी दुरी होती हैं. इस बीच वाली जगह में मशीन बंधी हुई पुलियों को गिराती हैं. इन बंधी हुई पुलियों का वजन 4 से 5 किलो के हिसाब से होता है. जिसे बाद में आसानी से उठाकर एकत्रित किया जा सकता है.
मशीन के लाभ
इस मशीन के अंदर 5 गियर होते हैं जो मशीन को कंट्रोल करने के काम आते हैं. इस मशीन की ख़ासियत ये है कि ये फसल की कटाई करने के साथ साथ उसकी पूलियां भी बाँध देती हैं. जिससे किसानों को अपनी फसल एकत्रित करने में समस्या नही होती. और किसानों की पैदावार भी ख़राब नही हो पाती है. इसके अलावा पूलियों के बांधे जाने की वजह से पशुओं के लिए भूसे की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
यह मशीन एक लीटर डीजल से एक घंटे तक चल सकती है. और एक घंटे में इस मशीन से एक एकड़ फसल की कटाई की जा सकती है. जिससे किसान भाइयों का मजदूरी पर होने वाला ज्यादा खर्च भी कम हो जाता है. जहाँ एक एकड़ की मजदूरी से कटाई में 10 हज़ार तक का खर्च करना पड़ता है. वहीँ इस मशीन के इस्तेमाल से एक से 2 हज़ार तक का खर्चा किसान भाइयों को आता है.
इस मशीन का इस्तेमाल गेहूँ और चावल के अलावा और भी कई तरह की फसलों को काटने में किया जाता है. जिनमें सोयाबीन, धनिया, दलहन की फसल ( मूंग, चना, मसूर, तिल्ली, अलसी) और सरसों जैसी कई फसलें शामिल हैं. इस मशीन से किसान भाई दूसरे छोटे किसानों की फसल की कटाई कर और भी कमाई कर सकते हैं.
मशीन के नुकसान
इस मशीन के इस्तेमाल का सबसे ज्यादा नुक्सान पर्यावरण को पहुँच रहा है. यह मशीन फसल को 5 सेंटीमीटर उपर से काटती है. जिससे बाद में बचे हुए भाग को किसान अपने खेतों में ही जला देते हैं. जिससे पर्यावरण में धुआँ फैल जाता है. और आसपास के इलाकों का पर्यावरण प्रदूषित होने लगता है. जिससे कई तरह की बीमारियाँ हो जाती है.
ख़राब फसल के खेत में जलाने से मिट्टी के अंदर पाए जाने वाले जैविक गुण और फसल के लिए उपयोगी जैविक जीवों की मृत्यु हो जाती है. जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता में लगातार कमी आने लगती है. और धीरे धीरे पूरी जमीन बंजर भूमि बन जाती है. जिसे मिट्टी प्रदूषण के नाम से भी जाना जाता है.
मशीन की कीमत
पहले हमने बताया कि ये मशीन तीन तरह के मॉडल में आ रही है. और तीनों मॉडल की कीमत भी अलग अलग है. फॉर व्हीलर मशीन की बाज़ार में कीमत 5 लाख तक होती है. जबकि थ्री व्हीलर की बाज़ार में कीमत 3.5 के आसपास है. और हाथ से चलाई जाने वाली टेक्नोवाल की बाज़ार में कीमत 2.5 लाख के आसपास हैं. जिन पर अलग अलग राज्यों की सरकारों द्वारा अलग अलग सब्सिडी दी जाती है. जिससे इनकी कीमत काफी कम हो जाती है.
अगर कोई किसान भाई इस मशीन को खरीदना चाहे तो आज मार्केट में BCS कम्पनी के कई डीलर मौजूद हैं. जिनसे वो इनकी कीमत और इन पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी हासिल कर खरीद सकते हैं. जबकि इस कंपनी का हेड ऑफ़िस लुधियाना (पंजाब) में हैं.
I want to purchase REAPER BINDER MACHINE
Mujhe leni hy macin
Sir hame a machi chahiye
Mai siwan se hu kya aapka siwan me ajensi hai kya
Hame Leni h call me 8750286907
Sandeep dala
[email protected]
9690771850
Mujhe bhi hona ye gari
मुझे गेहूं काटने की मशीन की आवश्यकता है राजस्थान में कहां-कहां डीलर है कृपया मुझे बताएं मेरे मोबाइल नंबर 9950 205021 इस नंबर पर संपर्क करें
मुझे 1 मशीन खरीदना था जल्द से जल्द
Ye Machin mughe bhi Chahiye Mera nomber 9156349260
Mujhe gehun dhaan dhaniya chana kaatne wala machine chahie main Jharkhand se hun Sahibganj jila iski kimat kya hogi aap hamen bataen Naam RajuKumar mahto
I am interested BCS 4 Wheel machine please contact me just
Mujhe UP me reaper Lena hai ,ye kha se mil Sakti hai
मुझे मसीन चाहिये सोयाबीन .चना गेहु काटनेका कोहि डिलर हो तो मुझे कॉल किजेये 9359014306…..
7218824215
महाराष्ट्र राज्य हे हू
4.व्हिल वाली मसीन चाहिये
Nice
मुझे मासिन चाहिए 4पहिए वाली कॉन्टेक्ट 9450260703
मुझे गेहूं धान काटने वाला मशीन चाहिए मै बिहार से हू मुझे मशीन की कीमत बताए और सब्सिडी कितना मिलेगा मुझे एक मशीन चाहीए मोबाईल नांबर 7301554029 पर messaging kre
मुझे भी यह मशीन चाहिए
मुझे भी है मशीन पुला काटने और बंडल बनाने वाली चाहिए एक और इसकी कीमत क्या है और इसके डीलर कहां पर है एमपी में मैं नलखेड़ा जिला आगर मालवा का निवासी हूं no. 9179934933
मशीन कितने की आएगी प्राइस रेट
मुझे भी गेहूं काटने की मसीन चाहिए
मैं बिहार से हूं
right
Mujhe ak 3wheelar mashin chahiye
3व्हील बाली मसीन चाहिए कितने रुपए की है+919617565040
Hame gehu dhan katne ki machine chahiye please help
Mujhe leni he call me 9131569609
Mujhe chahiy three wheels reaper gehu kating machin
ye Machin chahiy mujhe 8789300636
Mujhe gehun kaatne wali machine chahie
I want reaper binder machine
मुझे एक मसीन लेनी हैं यूपी बाराबंकी में इस नंबर पर संपर्क करे 9984788283
हमें लेनी है प्लज कॉल 8169204885
Ye machine mujhe chahiye
हरियाणा(सिरसा) गेहूं कटाई की मशीन चाहिए 7404050869 पर मुझे बताना जी ।
Hame ek machin Lena hay gehu dhan ki katai badhai ho sake.
Mujhe es machine ko kharidna agle sigion me
9755965344
Es machine ki price Kya hai
Leni h
9012747470
Mujhe machine ki jarurat hai Agra Uttar Pradesh
Call me
My contact number
8384812084
Mujhe bhi yah machine chahie khargon jile se hun
Ye machine mujhe chaheye
मुझे ये मशीन लेनी 8278636689 ये है
Price कितना हैं
Ye machine mujhe chaheye
8278636689call
Machine ko lena ka yhi sesion ma kripya kr ka information batya
Mujhe machin ki Aavshkta he
Contect no. 7828079124
Madhya pradesh
District.. Khargone
गेहूं काटने, बांधने वाली 3 व्हील मशीन चाहिए।
मुझसे संपर्क करे 8817136230
सागर में मशीन चाहिए कटाई के लिए गेहूं की कटाई के लिए
मुझे भी chaahiye गेंहू काट ने वाली मशी न
Mujhe ye machine kharid ni hai koi delear ho to call. Kare our rate kiya hai
i need , kindly call me on 9818099578
फाइनेंस करानी है
मुझे गेहूं धान काटने वाला मशीन चाहिए मै उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हू मुझे मशीन की कीमत बताये मशीन चाहीए मोबाईल नांबर 8802377927
जवाब जरूर दे ।